मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गापूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए शहर में सिकंदरपुर से लकड़ीढाई तक बूढ़ी गंडक नदी के किनारे कृत्रिम तालाब बनाये जाएंगे। इन तालाबों पर सभी जरूरी सुविधाएं प्रशासन उपलब्ध कराएगा। बुधवार की दोपहर नगर निगम के आयुक्त कार्यालय में विसर्जन के मद्दे पर हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 10 सितंबर को बोले मुजफ्फरपुर में पूजा समितियों की मांग 'कृत्रिम घाट पर नहीं रहती व्यवस्था सही, अखाड़ाघाट में मिले विसर्जन की अनुमति की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। इसके बाद आनन-फानन में बुधवार को बैठक बुलाई गई। इसमें नगर आयुक्त के अलावा डीएसपी पश्चिमी, डीएसपी पूर्वी व एसडीओ पश्चिमी मौजूद रहीं। बैठक में शहर के नव संयुक्त समिति के चार प्रतिनिधियों को भी आमंत्रि...