गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम। गांव सिकंदरपुर के सरकारी स्कूल में बैंडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। इसके अलावा दो कमरे और स्कूल परिसर में टाइल लगाई जाएंगी। शुक्रवार को मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर ने सांसद निधि कोष के तहत होने वाले इन कार्यों का शिलान्यास पत्थर रखा। मेयर ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। जनहित के काम उनकी सूची में प्राथमिकता पर रहते हैं। उनकी सोच यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी भी उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण में पढ़ाई करें। शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है। सांसद निधि कोष से प्राप्त धन का उपयोग पूरी पारदर्शिता से किया जाएगा। स्कूल के नए कमरे बनने से कक्षाओं में भीड़ कम होगी। शिक्षकों को पढ़ाई के...