मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता सिकंदरपुर लेक फ्रंट की पहरेदारी के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए पांच सुरक्षा केबिन बनाए जाएंगे। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होने पर संसाधनों की चोरी के साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगेगी। हाल ही में झील में लगाए गए वाटर फाउंटेन (फव्वारा) से जुड़े कीमती तार चोरों ने गायब कर दिए थे। अन्य घटनाएं भी हुई हैं। इन परिस्थितियों के बीच हर एरिया में केबिन बनने व सुरक्षाकर्मी की तैनाती होने से चप्पे-चप्पे की निगहबानी में आसानी होगी। लेक दो (36.89 हेक्टेयर) व तीन (9.36 हेक्टेयर) के इलाके में दो-दो सुरक्षा केबिन बनेंगे। लेक एक के एरिया (11.48 हेक्टेयर) में एक केबिन बनेगा। लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत कुल 400 सोलर स्ट्रीट लाइट के अलावा लोगों के बैठने के लिए 360 आरसीसी चेयर (कंक्रीट का ब...