मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण की योजना को पूरा करने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी लि. (एमएससीएल) ने 30 जून की समय सीमा तय की है। इस निर्धारित समय सीमा के भीतर सौंदर्यीकरण से जुड़े सभी निर्माण कार्य को पूरा करने का काम संबंधित निर्माण कंपनी को दिया गया है। वहीं तय सीमा में काम नहीं पूरा करने पर निर्माण कंपनी पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने की बात भी एमएससीएल के अधिकारियों ने कही। इस बारे में पूछे जाने पर एमएससीएल के जनसंपर्क पदाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि सिकंदरपुर लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण का काम तेज गति से कराया जा रहा है। लेक के तीनों हिस्सों में से दो हिस्सों में मिट्टी भरने से लेकर उसके किनारों पर बोल्डर डालने का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। वहीं लेक तीन में ...