कन्नौज, अक्टूबर 27 -- सिकंदरपुर, संवाददाता। कस्बे में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ सिकंदरपुर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सिंटू दुबे के नेतृत्व में धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर के पूर्व चेयरमैन रजनीकांत दुबे ने फीता काटकर रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया। समारोह में आए हुए दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। रामलीला मंडली ने पहले दिन नारद मोह का मंचन किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। मंचन में कलाकारों की जीवंत प्रस्तुति और भक्ति भाव ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर राजेश कुमार मिश्रा, श्यामबाबू पांडेय, प्रमोद दुबे, बंटी पांडेय, विवेक चौबे, ददुआ शुक्ला, संजू रावत, सुदेश दुबे, बबलू गुप्ता, प्रभाकर रावत, सत्येंद्र यादव, आनंद राठौर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह में उपस्थित लोगों ने रामलीला के आयोजन की सराहना की और इसे ...