कन्नौज, नवम्बर 22 -- सिकंदरपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व श्रद्धेय नेता मुलायम सिंह यादव की जयंती शुक्रवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। नगर पंचायत सिकंदरपुर के पूर्व सपा प्रत्याशी एवं सपा के वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश कश्यप के मिनी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने नेता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुई। कार्यकर्ताओं ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन, समाजवाद की स्थापना और गरीब-शोषित वर्ग के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को याद किया। सत्यप्रकाश कश्यप ने कहा कि नेता जी का जीवन हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा स्रोत है और उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व है। इस मौके पर शादाब अली, राजपाल कठेरिया, मूलचंद्र, आदित्य सिंह, सुनील कठेरिय...