कन्नौज, दिसम्बर 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कस्बा सिकंदरपुर के मोहल्ला आंबेडकर नगर में उत्तर बिल बकायेदारों के लिए राहत योजना के तहत कृष्णा गेस्ट हाउस के पास कैम्प लगाया गया। यहां पहले लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार कर ग्राहकों को योजना का लाभ बताया जा रहा है। कैम्प में विद्युत उपखंड के जेई आनंद सिंह सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। योजना के तहत बकाया बिजली बिल के ब्याज में 100 प्रतिशत छूट दी जा रही है। शेष मूलधन पर 25 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। रजिस्ट्रेशन कराने पर ग्राहक यह लाभ उठा सकते हैं। विद्युत चोरी के मामलों में जुर्माने पर 50प्रतिशत तक छूट उपलब्ध है। जेई आनंद सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कैम्प आयोजित कर बिल जमा कराए जा रहे हैं। लाउडस्पीकर से जागरूकता अभियान चलाकर ग्राहकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। हालांकि, 3 किलोवाट व...