भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर। मंगलवार को सिकंदरपुर में बिजली पोल में अर्थिंग करंट आने से अफरातफरी मच गई। मामला दिन के लगभग 1.15 बजे का है। इस बीच लोग पोल के पास खड़े रहे ताकि किसी तरह की घटना न हो जाए। हालांकि लाइनमैन को सूचना दी गई और उसे दुरुस्त कर दिया गया। इधर लीची बागान इशाकचक में सुबह के लगभग 8 बजे फेज उड़ने से बिजली की समस्या रही। बाबा बासुकीनाथ कॉलोनी में भी फेज उड़ने से लगभग तीन घंटे कई घरों में बिजली नहीं रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...