जहानाबाद, सितम्बर 10 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित पइन में डूबने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक सिकंदरपुर गांव निवासी दिनेश मांझी का पुत्र गोलू कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त बालक दोपहर में पइन के तरफ शौच के लिए गया था। जहां पैर फिसलने के बाद गहरे पानी में चला गया। हालांकि आसपास के लोग उसको डूबते हुए देखे तो दौड़कर पानी में खोजना शुरू कर दिया। खोजबीन के क्रम में उसे अचेत अवस्था में पइन से बाहर निकला गया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मौत के बाद इसकी सूचना शकूराबाद थाने को दी गई। थाने की पुलिस घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा जहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गय...