अंबेडकर नगर, जुलाई 24 -- सैदापुर, संवाददाता। शहीदे आजम हजरत इमाम हुसैन के बेटे हजरत जैनुल आब्दीन अलैहिस्सलाम के शहादत दिवस के मौके पर सिकंदरपुर में अलम और ताबूत का जुलूस निकाला गया। इस दौरान अकीदतमंदों ने नौहा-मातम कर इमाम की शहादत को याद किया। जिससे हर तरफ गम और शोक का माहौल रहा। जुलूस से पूर्व सदर इमामबाड़े पर हुई मजलिस को मौलाना जफर मारूफी ने खिताब करते हुए कहा कि इमाम जैनुल आबेदीन अस. की शहादत एक बहुत बड़ा गम और शोक है। हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इमाम सज्जाद ने बहुत तकलीफें सही हैं और हमें उनसे सब्र और इबादत का सबक सीखना चाहिए। जुलूस में अंजुमन तमन्ना ए ज़हरा अकबरपुर, अंजुमन दस्ता ए मासूमियां बड़ागांव घोसी, अंजुमन जैनुल एबा रायबरेली, अंजुमन जीनतुल अजा कांदीपुर, अंजुमन सफीरे नासेरुल अजा कटघर कमाल समेत अन्य अं...