कन्नौज, जनवरी 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि बड़ी ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। केवाईएस इंटर कॉलेज परिसर में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र भदौरिया ने पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सिकंदरपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष ठाकुर हरिहर सिंह के अलावा समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव शेखर सिंह गौर, सत्यम ठाकुर और अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया। सभी ने महाराणा प्रताप के अदम्य साहस, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति समर्पण को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने की बात कही। महाराणा प्रताप, जो मुगल सम्राट अकबर के सामने कभी नहीं झुके और हल्दीघाटी जैसे युद्धों में अपनी वीरता का परिचय दिया, आज भी देशवा...