बलिया, जून 26 -- सिकन्दरपुर। स्थानीय कस्बा में गुरुवार को अयोध्या जिले की सोहवल निवासी तीन महिलाओं ने एक दिन नगर के चार दुकानदारों से ठगी कर आराम से निकल गई। इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी तथा दुकानदारों में भय का माहौल हो गया। फल विक्रेता मदन ने बताया कि तीनों महिलाएं उनके दुकान पर आईं, इसमें एक महिला ने एक किलो अनार की मांग की। अनार तौल कर देने पर उक्त महिला ने 500 रुपये का नोट थमाया। उन्होंने 160 रुपये काटकर 340 रुपये वापस किए, लेकिन महिला ने अचानक कहा कि उनके यहां यह अनार 30 रुपये किलो मिलता है और अनार वापस कर पैसे मांगने लगी। इतने में बाकी दोनों महिलाएं भी आकर बहस करने लगीं और माहौल बिगाड़ दिया। गहमागहमी में महिला ने दोबारा 500 रुपये यह कहते हुए ले लिए कि पैसे वापस नहीं किए गए थे। इसी तरह किराना दुकानदार वीरबहादुर, जनरल स्टोर संचालक मो....