कन्नौज, अक्टूबर 12 -- सिकंदरपुर, संवाददाता। चौकी क्षेत्र के रायपुर ग्राम पंचायत में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर है। खनन माफिया बिना परमिशन के बेखौफ होकर नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सुबह से देर रात तक जेसीबी मशीनों से मिट्टी खोदी जा रही है, जिसे ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर सड़कों पर तेजी से दौड़ाया जा रहा है। इन ट्रालियों से उड़ने वाली धूल और मिट्टी के कणों से सड़क किनारे चलने वाले लोग परेशान हैं। जीटी रोड हाईवे पर रॉन्ग साइड दौड़ रही यह ट्रालियां हादसों का खतरा भी बढ़ा रही हैं। आश्चर्यजनक रूप से, जिले के खनन अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। खनन माफियाओं की मनमानी से सरकारी राजस्व को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। सवाल उठता ...