मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के मरीन ड्राइव स्थित सिकंदरपुर मन में शुक्रवार की शाम एक महिला ने छलांग लगा दी। महिला को डूबते देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने महिला को मन से बाहर निकाला। मन से बाहर निकलने के बाद महिला कुछ देर तक वहीं रुकी रही, फिर कहीं चली गई। बताया गया कि मरीन ड्राइव में महिला के कूदने की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...