मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता सिकंदरपुर मन में गिरे पोकलेन को शनिवार को दो बड़े क्रेन के जरिए पानी से बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा रही। हालात की गंभीरता को देखते हुए उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी, जहां से क्रेन के जरिए पोकलेन निकाले जा रहे थे। दरअसल स्मार्ट सिटी के लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत लेक एक इलाके में करबला से सटे एरिया में तीन दिन पहले काम के दौरान पोकलेन पानी में गिरकर डूब गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...