भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चौक होते हुए बौंसी पुल तक चल रहे नाला निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद, बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (बुडको) के अधिकारियों ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री में मिट्टी की मिलावट पाई गई, जिसके बाद ठेकेदार को तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। बुडको के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के साथ मिलकर उन्होंने नाला निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की। जांच में यह पाया गया कि निर्माण के लिए रखी गई सामग्रियों, जैसे बालू और गिट्टी, में मिट्टी मिली हुई थी। जब इस बारे में ठेकेदार से पूछा गया, तो उसने बताया कि लगातार हो रही बारिश और उसके साथ बहकर आ रही मिट्टी और कचरे क...