मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार स्वाभिमान आंदोलन की बैठक मंगलवार को जूरन छपरा में हुई। इसमें सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण परियोजना में छठ घाट के निर्माण का प्रावधान सुनिश्चित कराने पर चर्चा की गई। बैठक में मनोज कुमार सिंह, प्रो. अरुण कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार, प्रकाश कुमार एवं आनंद भूषण ने अपनी बात रखी। कहा गया कि सिकंदरपुर मन में वर्षों से हजारों श्रद्धालु छठ पूजा करते आ रहे हैं। अभी इसका सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी से हो रहा है, लेकिन उसमें छठ घाट निर्माण का प्रावधान नहीं किया गया है। बैठक में श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा को देखते हुए सुव्यवस्थित छठ घाट का निर्माण परियोजना में शामिल करने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...