मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सिकंदरपुर इलाके में 13 वर्षीय किशोरी के साथ हुए गैंग रेप के मामले की जांच में पुलिस की शिथिलता सामने आ रही है। घटना के 17 दिन बीतने के बावजूद पुलिस ने अब तक घटनास्थल से जब्त किए गए कि नमूने और किशोरी के कपड़ों की जांच के आदेश कोर्ट से नहीं लिए हैं। कोर्ट से आदेश लेने के बाद ही इसे एफएसएल में भेजना है। दुष्कर्म जैसे मामले में जब्त नमूने की त्वरित जांच को अहम माना गया है। सिकंदरपुर थाने में दर्ज इस मामले में विशेष पॉक्सो एक्ट और विशेष एससी-एसटी धारा लगाई गई है। महकमे का निर्देश है कि इस मामले में सात दिनों के अंदर अधिकारी को सुपरवीजन निर्देश जारी कर देना है। इसमें दिए गए निर्देश के आलोक में आईओ को 15 दिन के अंदर कार्रवाई पूरी कर लेनी है। तुर्की और कुढ़नी में मामला सुर्खियों में आया था त...