बलिया, मई 3 -- नवानगर। सिकंदरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित किला पोखरा सौदर्याकरण कार्य में गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी से सम्बंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'हिन्दुस्तान अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता है। इस वायरल हो रहे पोस्ट में नगरवासियों और सभासद द्वारा आरोप लगाया गया है कि निर्माण कार्य में मानक विहीन ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। इसको लेकर पूरी परियोजना की उपयोगिता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। नगरवासियों ने प्रशासन से निर्माण सामग्री की जांच और कार्य की स्वतंत्र निगरानी की मांग की है। नपं की महिला सभासद लखी देवी ने खुलकर विरोध जताते हुए कहा कि यह परियोजना जनता के हित में है, लेकिन इसमें मानक विहीन सामग्री का उपयोग कर इसे नष्ट करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मामले में जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई मांग ...