भभुआ, मार्च 25 -- चैनपुर के जगरिया स्थित इंद्रासन प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल की छात्राएं हैं दोनों बहने उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षक की दोनों बेटियां करेंगी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी (युवा पेज) चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सिकंदपुर की जुड़वा बहनों ने इंटर के कला संकाय में जिले में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इनकी चर्चा प्रखंड ही नहीं पूरे कैमूर में हो रही है। नौशिन नाज ने 464 और इसकी बहन यास्मिन नाज ने 460 अंक प्राप्त किया है। दोनों बहनें चैनपुर प्रखंड के जगरिया स्थित इंद्रासन प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल की छात्राएं हैं। सिकंदरपुर निवासी खुर्शीद अंसारी की जुड़वा बेटियों की सफलता पर नाते-रिश्तेदार व आसपास के लोग बधाई दे रहे हैं। ग्रामीण परिवेश से पली-बढ़ी दोनों बहने बचपन से पढ़ने में आगे रही हैं। इनके दो बड़े भाई सरकारी नौकरी करते है...