बलिया, नवम्बर 23 -- सिकंदरपुर। कस्बा में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके कारण लोगों का दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गई है। नगर की कई गलियों में जगह-जगह गंदगी, खुले नाले और जलजमाव के कारण मच्छर शाम होते ही परेशान करने लग रहे हैं। इससे आमजन के साथ ही दुकानदारों और राहगीरों का कहीं पर बैठना मुश्किल हो गया है। नगरवासियों की मानें तो पिछले काफी दिनों नगर में फॉगिंग नहीं कराई गई, जिससे मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। खासकर चाय की दुकानों, बाजारों और रिहायशी इलाकों में स्थिति ज्यादा खराब है। लोगों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया, तो डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। नगरवासियों में नगर पंचायत प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि सरकार ...