मुजफ्फर नगर, मई 1 -- गुरूवार को तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता लेखपाल के साथ रतनपुरी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में पहुंची। अधिकारी ने पहले किसान के खेत में खडी गेहूं की फसल की क्राप कटिंग का निरीक्षण तो किया ही साथ ही जमीन के खसरा व नक्शे की जांच पड़ताल की। अधिकारी ने क्राप कटिंग के दौरान बताया कि फसल के औसत आंकलन के आधार पर फसल का सर्वे कर गेहूं की कटिंग कराई गई है। क्राप कटिंग के दौरान अधिकारी ने कहा कि कोई भी किसान अपनी गेहूं की फसल को बाजार में न बेचें। किसी दलाल के चक्कर में आकर फसलों के उचित दाम का नुकसान न करें। सभी किसान अपनी फसल को सरकार के ही क्रय केन्द्र पर बेचें। कहा कि सभी किसान अपनी फसलों का बीमा जरूर कराए ताकि दैवीय आपदाओं से होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति हो सके। किसानों से तहसीलदार को गांव की कुछ समस्याएं भी बताई जिनको अधि...