मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : सिकंदरपुर और सिटी पार्क पीएसएस में रविवार सुबह सात बजे से 4 घंटे तक ब्लैकआउट रहा। जिससे एक लाख की आबादी प्रभावित हुई। बिजली गुल रहने से पानी के लिए भी त्राहिमाम की स्थिति रही। 33/11 केवी सिकंदरपुर पावर सब स्टेशन और 33/11 केवी सिटी पार्क पावर सब स्टेशन में मेंटेनेंस को लेकर इमरजेंसी में कार्य किया गया। सिटी पार्क पीएसएस के अंतर्गत टावर चौक, इस्लामपुर, तिलक मैदान रोड, कोर्ट परिसर, सदर अस्पताल, मंदिर फीडर, कोर्ट परिसर स्मार्ट सिटी तथा सिकंदरपुर पीएसएस के अंतर्गत पंकज बाजार, गरीब स्थान, बालूघाट, सिकंदरपुर नाका, कुंडल, एफसीआई गोदाम रोड, प्रभात जर्दा इलाके प्रभावित रहे। उधर, भिखनपुरा पावर ग्रिड रामदयालु से उर्जा नगर पावर सब स्टेशन के संचरण लाइन में खराबी के चलते दोपहर दो बजे से साढ़े पांच ब...