भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में बरसात के मौसम में चल रहा नाला निर्माण कार्य आम लोगों के लिए गंभीर परेशानी का सबब बन गया है। शहर के दो महत्वपूर्ण इलाकों गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चौक और भीखनपुर 2 नंबर गुमटी से 12 नंबर गुमटी के बीच नाला निर्माण का काम बरसात की भेंट चढ़ता दिख रहा है। जिससे नगर निगम और संबंधित प्रभाग के पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग पर सवाल भी उठ रहे हैं। गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चौक: धीमी गति और बदहाल यातायात गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चौक तक दोनों तरफ नाला निर्माण शुरू हुए दो महीने से अधिक हो गए हैं। बरसात में काम शुरू होने से इसकी गति बेहद धीमी है। निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। सड़क के दोनों ओर खोदी गई नालियां और बिखरी निर्माण सामग्री ने इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से ध्...