नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- टाटा मोटर्स ने सिएरा के लोअर स्पेक वैरिएंट का नया टीजर जारी किया है। इसमें फुली लोडेड वर्जन के मुकाबले सिंपल केबिन लेआउट दिखाया गया है। टॉप स्पेक सिएरा में तीन अलग-अलग डिस्प्ले हैं, लेकिन यह नया टीजर मिड या एंट्री वैरिएंट में डुअल स्क्रीन अरेंजमेंट को कन्फर्म करता है। इमेज में हल्के कलर में फिनिश किया गया एक क्लियर और हवादार डैशबोर्ड दिखाया गया है, जिसमें एक सिंगल वाइड फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट यूनिट है जो डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से जुड़ा है। बता दें कि कंपनी इसे 25 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। सेंटर कंसोल में फिजिकल बटन के साथ एक रिवाइज्ड कंट्रोल स्टैक है, जो ज्यादा आसान फीचर सेट को दिखाते हैं। टच बेस्ड कंट्रोल वाला मिनिमलिस्ट स्टीयरिंग व्हील और लेयर्ड डैश डिजाइन हायर ट्रिम्स जैसा ही है, जिससे यह पक्का होता है कि ओवरऑल...