नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- टाटा मोटर्स की ऑल न्यू सिएरा लॉन्च हो चुकी है। इसके बेस वैरिएंट स्मार्ट प्लस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जिसे आने वाले दिनों में बदल दिया जाएगा। देश के मिडसाइज SUV सेगमेंट में टाटा सिएरा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, मारुति विक्टोरिस, टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसे कई मॉडल्स से होने वाला है। ऐसे में हम यहां पर बेस-स्पेक सिएरा की कीमत और फीचर्स के आधार पर इसके राइवल से तुलना कर रहे हैं। 11.49 लाख रुपए में सिएरा स्मार्ट+ की कीमत सेगमेंट की बेस्टसेलर क्रेटा के साथ-साथ ग्रैंड विटारा, विक्टोरिस, हाइराइडर, सेल्टोस, एस्टर और कुशाक से भी ज्यादा है। सिट्एन एयरक्रॉस और बेसाल्ट यहां सबसे सस्ती हैं और सिर्फ एलिवेट और टाइगुन ही इसके करीब हैं, लेकिन...