नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Aaj ka Singh Rashifal 30 October 2025, Leo Horoscope Today: सिंह राशि वाले आज रिश्ते में अच्छे पल को तलाशिए। अगर रिश्ते में कोई दिक्कत चल रही है तो आज उसे सुलझाने की कोशिश करिए। कोशिश करिए कि ऑफिस के हर एक काम में अच्छा रिजल्ट दें। पैसों के मामले में इन्वेस्टमेंट समझदारी से ही करिए क्योंकि इससे अच्छा फायदा मिलने की संभावना है। सेहत आज ठीक रहने वाली है, कोई बड़ी समस्या नहीं होगी।सिंह लव राशिफल सिंह राशि वालों को आज अपना ईगो थोड़ा संभालकर रखना चाहिए। आज पार्टनर के साथ कुछ छोटी-मोटी नोकझोंक हो सकती है और इसकी वजह ईगो ही होगा। कोशिश करिए कि पार्टनर से खुलकर बात हो। अपनी भावनाओं को जब शेयर करें तो इसे जरूरत से ज्यादा अहमियत ना दें। जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में हैं, वो आज पार्टनर से खुलकर बात करेंगे तो अच्छा होगा। अ...