नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Leo Daily Horoscope,सिंह राशिफल 29 जनवरी 2025 : आज आपकी लव लाइफ बढ़िया रहेगी। ऑफिस लाइफ में काफी बिजी रहेंगे और काबिलियत को साबित करने के कई मौके मिलेंगे। किसी बड़ी बीमारी से दिक्कत नहीं होगी। सोच-समझकर होशियारी से निवेश कर सकते हैं। आइए डॉ जे एन पांडेय से जानते हैं सिंह राशि का विस्तृत राशिफल... सिंह लव राशिफल : दिन की शुरुआत में लव लाइफ में दिक्कतें हो सकती हैं। पार्टनर की उम्मीदों पर खरे उतरना जरूरी है, ताकि समस्याओं को सुलझा सकें। साथी के निजी जिंदगी में दखल न दें। आपको साथी के इमोशन्स को महत्व देने को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए। इससे आपका बॉन्ड मजबूत होगा। पेरेंट्स आपके रिलेशनशिप को अप्रूवल देंगे और रिलेशनशिप को अगले स्तर पर ले जाने के लिए भी बातचीत कर सकते हैं। कुछ कपल्स का शादी-विवाह भी तय हो सकता है। सिंह राशि...