डॉ जे. एन. पांडेय, अक्टूबर 19 -- Leo Horoscope Weekly19-25 October 2025: सिंह राशि वालों के लिए ये हफ्ता अच्छा रहने वाला है। लव से लेकर करियर, मनी और हेल्थ के मामले में ये हफ्ता कई गुड न्यूज लेकर आएगा। सिंह राशि की लव लाइफ: ये हफ्ता सिंह राशि के जातकों के लिए लव के मामले में बढ़िया रहने वाला है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर के लिए ज्यादा प्यार, समझदारी और अपनापन दिखाइए। इससे आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। कुछ लोगों के रिश्ते में तीसरा शख्स दखलअंदाजी दे सकता है, जिससे परेशानी हो सकती है। इस स्थिति से बचिए। अपने रिश्तों को संभालकर रखिए ताकि कोई दिक्कत ना हो। इस हफ्ते इस बात का ख्याल रखें कि आपका पार्टनर आपकी बातों या व्यवहार से परेशान ना हो। ये भी पढ़ें- Diwali Special Toran: इन 3 पत्तों के तोरण से दौड़ी चली आएंगी लक्ष्मी, घर में आएगी...