नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- Leo Horoscope Today 18 December 2025 : आज सिंह राशि वालों को खुशियों का आनंद लेना है। खास तौर पर आपको लवलाइफ में आने वाले सरप्राइज के लिए तैयार रहें। आप ऑफिस में उत्पादक रहेंगे, और इससे आपको नई जिम्मेदारियां भी मिलेंगी।आज पैसों को आपको समझदारी से मैनेज करना है। अगर लवलाइफ में कोई दिक्कत है, तो उसे आपको सही समय पर सुलझा लेना है। ऑफिस में अगरअपनी काबिलियत दिखाना चाहते हैं, तो आपको खास तौर पर मौके देखने होंगे। आज आप आर्थिक रूप से स्थिर रहेंगे और आपका स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा।सिंह लव राशिफल आज आपको लवर की बात को ध्यान से सुनना है। कोशिश करें कि आपको आज जिद्दी स्वभाव का नहीं बनना है। इस समय लवलाइफ में अधिकार जताने से बचें, इससे सुख मिलेगा। आज लवर को सरप्राइज गिफ्ट देकर आप उनके लिए प्यार जता सकते हैं। अगर आप रोमांटिक वे...