डॉ जे. एन. पांडेय, सितम्बर 13 -- Leo Horoscope 13 September 2025, सिंह राशिफल: आज आपकी एनर्जी अलग ही लेवल पर है। शांत रहकर छोटे कामों में रिस्क लें। अपने विचारों को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सामने रखें। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलें। सिंह लव राशिफल: आज आप अपने आकर्षण से लोगों को अपनी ओर खींचेंगे। जो लोग सिंगल हैं आज उन्हें किसी इवेंट के दौरान नया शख्स मिल सकता है। जो लोग रिश्ते में हैं या शादीशुदा है, वो आज पार्टनर को छोटे-छोटे सरप्राइज दें। पार्टनर के साथ हंसी-मजाक भी करें। इससे रिश्ता और भी मजबूत बन जाएगा। आपके छोटे-छोटे जेस्चर से ये बॉन्ड और भी मजबूत बनेगा। रिश्ते में अंहकार से बचिए। बातचीत के दौरान प्यार भरे शब्दों का इस्तेमाल करें। ये भी पढ़ें- शनिवार को नहाने से पहले कर लें ये काम, दूर होगा शनि दोष सिंह करियर राशिफल: आ...