मुंगेर, अगस्त 25 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिंह नक्षत्र के इतवार पर स्नान एवं पूजा के लिए गंगा घाटों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने दोपहर बाद गंगा स्नानकर घाटों पर नवैद्य लगाकर भगवान सूर्य की पूजाकर संतान के दीर्घायु होने एवं परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। सिंह नक्षत्र के इतवार पर उपवास में रहकर महिलाएं दोपहर 12 बजे के बाद से ही गंगा घाटों पर पहंचने लगी। बबुआ घाट, कष्टहरणी, सोझी घाट पर स्नान एवं पूजा के महिलाओं की भीड़ लगी रही। सबसे अधिक भीड़ बबुआ घाट पर रही। ग्रामीण क्षेत्र से भी स्नान एवं पूजा के लिए महिलाएं आई थी। महिलाओं ने दो बजे के बाद गंगा स्नानकर घाट की सीढ़ीयों पर धूप-दीप जलाए एवं केला के पत्ते पर नवैद्य लगाकर भगवान सूर्यदेव की आराधना कर संतान के दीर्घायु होने एवं परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। कई महिलाओं ने घ...