देवघर, मई 7 -- देवघर प्रतिनिधि बाबा वैद्यनाथ मंदिर सिंह द्वार के समीप फायरिंग को एक नामजद और अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। गोली लगने से घायल राम नाथ झा नरौने के लिखित बयान के आधार पर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसआई ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। आसपास दुकानों और मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। लेकिन कई फुटेज देखने के बावजूद अपराधियों का चेहरा स्पष्ट रूप से नजर नहीं आया, जिससे पुलिस की जांच में बाधा आ रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिंह द्वार क्षेत्र में लगभग हर दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन अधिकांश दुकानदारों ने कैमरे केवल दुकान की सुरक्षा के लिए ...