नई दिल्ली, जनवरी 4 -- नए साल 2026 में शनि ग्रह का राशि परिवर्तन नहीं होगा। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, शनि पूरे वर्ष मीन राशि में ही विराजमान रहेंगे। ऐसे में सिंह और धनु राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव साल 2026 में भी बना रहेगा। इसका असर जीवन के कई क्षेत्रों में महसूस किया जा सकता है। ज्योतिषविदों के अनुसार, शनि की ढैय्या के दौरान खर्च और निवेश से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं। इस अवधि में अचानक खर्च बढ़ने की संभावना रहती है, जिससे बजट बिगड़ सकता है। बिना पूरी योजना के किए गए निवेश या उधारी नुकसान का कारण बन सकती है। ऐसे में सिंह और धनु राशि वालों को सलाह दी जाती है कि वे धन प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें और किसी भी बड़े आर्थिक फैसले से पहले सोच-विचार जरूर करें। सेहत के लिहाज से भी यह समय थोड़ा सतर्क रहने का है। शनि की ढैय्या के दौर...