मधेपुरा, मार्च 2 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता महाशिवरात्रि मौके पर सिंहेश्वर में लगाए गए एक माह के मेला में श्रद्धालु चार धाम की यात्रा का भी अनुभूति कर रहे हैं। देवी देवताओं के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को पहाड़ो से घिरे जंगल में प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। मेला परिसर में चार धाम यात्रा दर्शन के लिए मंडपों और पहाड़ों की प्रतिकृति बनायी गयी है। एक ही मंडप में एक ही शुल्क पर श्रद्धालु चार धामों के दर्शन का अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। मेला में बनाए गए चार धाम की प्रतिकृति दर्शक के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ। मालूम हो कि उत्तराखंड में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को सामूहिक रूप से चार धाम यात्रा कहा जाता है। इस तीर्थयात्रा के भाग के रूप में भक्तगण इन चार पवित्र स्थलों की यात्रा करते हैं। देश भर से करोड़ों श्रद्धालु इस...