मधेपुरा, मार्च 11 -- सिंहेश्वर।बाबा नगरी सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि मेला पर सोमवार को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस बीच मंदिर में सेकड़ों की संख्या में मुंडन संस्कार संपन्न कराया गया।वहीं केइ दर्जन उपनयन संस्कार भी हुए। इस दौरान बोल बम और हर हर महादेव के जय कारों से बाबा मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए लगातार माइकिंग की जा रही थी। रविवार दिन से लेकर सोमवार तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु सिंहेश्वर धाम पहुंचे।सोमवार पर हजारों श्रद्धालुओं ने शिवगंगा में स्नान कर शिवगंगा से बाबा के गर्भ गृह तक दंड प्रणाम करते हुये गये और बाबा को प्रणाम किया। जबकि पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालुओं के द्वारा भी दंड प्रणाम दिया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...