मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।बीरपुर-बीहपुर एनएच 106 में सिंहेश्वर स्थान में बायपास रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया है। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक दिसम्बर को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पत्र भेजकर इस आशय की जानकारी दी है। मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सिंहेश्वर स्थान में बायपास रोड के लिए मंत्रालय द्वारा डीपीआर परामर्शी की नियुक्ति कर दी गयी है। डीपीआर परामर्शी द्वारा तैयार किए गए रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी हो कि सांसद पप्पू यादव ने 10 सितम्बर 2024 को मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर एनएच 106 के सिंहेश्वर स्थान में बायपास रोड बनाने का आग्रह किया था। सिंहेश्वर में बायपास रोड बनाने को लेकर सांसद पप्पू यादव का प्रयास सराहनीय माना जा रहा है। लोगों का कह...