मधेपुरा, फरवरी 12 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। मेडिकल कालेज अस्पताल के पीएसएम विभाग में मंगलवार को एचपीवी वैक्सीन का शुभारंभ किया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. नगीना चौधरी ने कहा कि मेडिकल कालेज में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण की शुरुआत की गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने कहा कि बालिकाओं के जीवन को बचाने के लिए यह टीका कारगर साबित होगी। कैंसर से बचाव क लिए यह टीका दिया जाता है। इस दौरान आपातकालीन प्रभारी डॉ. प्रिय रंजन भास्कर ने कहा कि बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की शुरुआत मंगलवार से की गयी। इस दौरान जिले में नौ से 14 वर्ष आयुवर्ग की चिह्नित बालिकाओं को ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) टीका का पहला डोज लगाकर गर्भ...