मधेपुरा, जून 1 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिंहेश्वर बायपास रोड के आरेखन की स्वीकृति के लिए कलेक्ट्रेट स्थित न्यू एनआईसी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एनएच डिविजन मधेपुरा और कंसल्टेंट के द्वारा सिंहेश्वर बायपास से संबंधित तीन मार्ग रेखन की प्रस्तुति दी गई। सिंहेश्वर मंदिर के पूरब दिशा और दूसरा विकल्प सिंहेश्वर मंदिर के पश्चिम दिशा का प्रस्ताव दिया गया। सभी विकल्प पर चर्चा की गयी। बैठक में सहमति दी गयी कि सिंहेश्वर स्थान से पूरब दिशा में बायपास निर्माण से अधिक लोग लाभान्वित होंगे और श्रद्धालुओं को सिंहेश्वर स्थान पहुंचे में आसानी होगी। यह कहा गया कि बायपास रोड का निर्माण ऐसे हो कि कम से कम जनसंख्या का विस्थापन हो और ज्यादा से ज्यादा आबादी को इसका लाभ मिले। उक्त मार्ग रेखन के दूसरा विकल्प सिंहेश्वर प्रखंड में एनएच 106 प...