मधेपुरा, अगस्त 3 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मंदिर रोड स्थित तीन दुकानों में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि शनिवार की देर रात किराना दुकान, जनरल दुकान, और एक गैस के सामान की दुकान में चोरी की घटना घटित हुई है। इसमें हजारों रुपए सहित अन्य सामान की चोरी हुई हैं। पहली चोरी नगर पंचायत वार्ड पांच निवासी रामदेव मोदी के दुकान का ताला तोड़कर दुकान से 35 हजार रुपया निकाल लिया। जिसके बाद रामपट्टी निवासी दिनेश यादव के किराना दुकान के गल्ला से खुदरा रुपया निकाल लिया। इससे पहले मुकेश झा के गैस के सामान की दुकान से हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया।वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष विरेन्द्र राम ने बताया कि जानकारी मिली आवेदन मिलने पर कार्रवाई कि जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...