मधेपुरा, फरवरी 28 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव को लेकर अब तक चर्चित अतिथि कलाकारों का चयन नहीं किया जा सका है। महोत्सव को अब मात्र एक सप्ताह शेष रह गए हैं और बाहर से बुलाए जाने वाले अतिथि कलाकारों का नाम अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है। ऐसे में महोत्सव का आयोजन महज औपचारिक होने की आशंका जतायी जा रही है। गौरतलब है कि हर साल बाबा नगरी में सिंहेश्वर में होने वाले महोत्सव के लिए सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से अच्छी खासी राशि आवंटित की जाती रही है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण कम समय में बाहर से आने वाले ख्याति प्राप्त कलाकारों का नाम फाइनल करने को लेकर कोई तैयारी नहीं दिख रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने कम समय में ख्याति प्राप्त कलाकारों से महोत्स...