पूर्णिया, जनवरी 30 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री ने विरासत को सम्मान दिया है। अब मां कामाख्या देवी मेले को राजकीय पहचान मिल गयी है। सिंहेश्वर और सुल्तानगंज की तरह मां कामाख्या मेला को राजकीय दर्जा मिल गया है। यहां अब हर साल सरकारी स्तर पर मेला का आयोजन किया जायेगा। इस पर होने वाली खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। प्रगति यात्रा के दौरान मां कामाख्या की पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां लगने वाले मेले को राजकीय दर्जा देने की घोषणा की। मंत्री लेशी सिंह के अनुरोध करने पर मां कामाख्या में आयोजित मेले को अब राजकीय पहचान मिल गयी है। जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मंत्री लेशी सिंह का आभार जताया है। आशीष कुमार बब्बू ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्र...