मधेपुरा, फरवरी 15 -- सिंहेश्वर । निज संवाददाता नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शारदा सुमन विवाह भवन में बैठक कर प्रखंड नाई संघ का गठन किया गया। वहीं शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर नव गठित सिंहेश्वर प्रखंड नाई संघ के पदाधिकारी और सदस्य एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। इस दौरान नाई संघ द्वारा मांग रखा गया मंदिर में पांडा बाबा अपना दक्षिणा लेंगे और नाई समाज अपना दक्षिणा लेगा। बाबा मंदिर में इस बात की मंजूरी मिल गई। मौके पर अध्यक्ष ने कहा की आज नाई समाज एक मंच पर आये हैं। हड़ताल से नाई एकता को सफलता मिली है। अगर हम ऐसे ही एकजुट होकर चलेंगे तो आगे भी हमें ऐसे कई सफलता मिलेगी । संजय ठाकुर बने प्रखंड नाई संघ के अध्यक्ष : इससे पहले बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड नाई संघ के अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष पद के लिए गोपाल ठाकुर, सचिव पद के लिए पवन कुम...