मधेपुरा, जुलाई 9 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपट्टी पंचायत के वार्ड दो में सोमवार की शाम केला बागान में प्रेमी जोड़े के पकड़े जाने और लड़की के परिजनों द्वारा लड़के के धुनाई किए जाने के मामले में कार्रवाई करने के लिए पुलिस को आवेदन मिलने का इंतजार है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। मालूम हो कि सोमवार को देर शाम गांव के केला बगान में प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने लालपुर के चौकिदार के पुत्र नावेद खान को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया। उसकी जमकर पिटाई की। नावेद के बचाव में पहुंचे उसके परिजनों पर भी लड़की पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। दोनों ओर से लाठी, डंडे, भाला और तलवार चले। मारपीट में मो. अबुल खान, मो. शहीद खान, मो. अब्बास खान, इरशाद खान, मो. शालिम खां, मो. शब्बीर खान आदि जख्मी ...