दुमका, जून 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिंहासन कुमारी के परिवार द्वारा स्थापित स्व. सिंहासन कुमारी स्मृति रक्षा समिति द्वारा बालिकाओं को उत्कृष्ट शिक्षा को लेकर उत्साहवर्धन के लिए दिया जाने वाला स्व. सिंहासन कुमारी स्मृति अवॉर्ड एवं पुरस्कार काबिले तारीफ, अतुलनीय एवं हम सबके लिए प्रेणादायक है। यह अवॉर्ड एवं पुरस्कार ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी बालिकाओं को उच्च एवं उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण करने के लिए उत्साहवर्धन करेगा। उक्त बातें उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने स्व. सिंहासन कुमारी स्मृति कोष के माध्यम से दुमका जिला के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली पांच छात्राओं को सम्मानित करते हुए कही। झारखंड शिक्षा परियोजना के पूर्व जिला जेंडर कॉर्डिनेटर स्व. सिंहासन कुमारी के स्म...