हरिद्वार, अक्टूबर 12 -- सिंहस्थ कुंभ 2028 की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश प्रशासन की एक उच्चस्तरीय टीम ने रविवार को हरिद्वार पहुंचकर साधु-संतों से मुलाकात की और आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया। टीम में मेलाधिकारी एवं मंडलायुक्त आशीष सिंह, उज्जैन के जिलाधिकारी रोशन सिंह, तथा उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी शामिल रहे। कनखल स्थित हरिहर आश्रम में उन्होंने जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से शिष्टाचार भेंट की। बैठक में सिंहस्थ कुंभ के प्रबंधन, अखाड़ों के आवागमन, संतों की सुविधा, तथा आध्यात्मिक समन्वय जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। स्वामी अवधेशानंद गिरि ने सिंहस्थ को संस्कृति, साधना और समरसता का संगम बताते हुए दिव्य, सुव्यवस्थित आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया। इसके पश्चात टीम ने अखाड़ा परिष...