दरभंगा, सितम्बर 14 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के एक गांव में मम्मी के साथ सोई 15 वर्षीया किशोरी व उसकी 14 वर्षीया चचेरी बहन घर से लापता हो गई। नींद खुलते ही महिला ने अपनी बेटी की तलाश शुरू की तो पता चला कि उसकी चचेरी बहन भी लापता है। दोनों किशोरियों को परिजन चुपचाप सुबह तक तलाश करते रहे। कहीं पता नहीं लगने पर किशोरी की मां ने सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। गांव से दो किशोरियों के लापता होने से ग्रामीण चिंतित हैं। छात्राएं गांव के ही विद्यालय में वर्ग 10 में पढ़ रही थीं। इस मामले में छात्रा की मां ने सिंहवाड़ा थाने में दर्ज एफआईआर में पुलिस को बताया की गत11 सितंबर की रात खाना खाकर पुत्री के साथ सो गई थी। अलसुबह सोकर उठी तो देखा कि मेरे साथ सोई पुत्री बिस्तर पर नहीं थी। मैं समझी सुबह-सुबह घूम रही होगी। कुछ देर तक वापस नहीं आई तो मै उसे...