दरभंगा, अगस्त 25 -- सिंहवाड़ा। अधवारा समूह की बुढ़नद नदी में सोमवार को दोपहर बाद स्नान करने गए एक युवक की मौत डूबने से हो गई। डूबने की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने उसे बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। मशक्कत कर उसे नदी से बाहर निकल गया। स्थानीय लोगों ने अबिलंब उसे उपचार के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद ने बताया कि सीएचसी आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक नगर पंचायत सिंहवाड़ा निवासी 27 वर्षीय शत्रुघ्न राम बताया गया है। मृतक की मां सुमित्रा देवी ने बताया कि शत्रुघ्न गांव में ही बुढ़नद नदी में स्नान करने गया था। वहां गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया जिससे उसकी मौ...