दरभंगा, सितम्बर 16 -- दरभंगा। अतरबेल-जाले एसएच पर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में करौनी और भरवाड़ा के बीच घोड़दौड़ के पास तेज रफ्तार बाइक ने सोमवार की दोपहर बकरी चरा रही महिला को रौंद दिया। गंभीर स्थिति में जख्मी को सिंहवाड़ा पीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। उनकी पहचान करौनी निवासी स्व. राम लखन राम की पत्नी मीना देवी (60) के रूप में की गई। उनकी मौत के बाद डीएमसीएच में मौजूद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इमरजेंसी के पोर्टिको में दहाड़ मारकर रो रही महिलाओं को देख लोगों का कलेजा पसीज गया। कई महिला परिजन बेहोश भी हो गईं। उन्हें संभालने में अन्य परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतका के पुत्र वरुण कुमार ने बताया कि उनकी मां सड़क क...