दरभंगा, नवम्बर 12 -- सिंहवाड़ा। बिहार विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आते ही मंगलवार की शाम क्षेत्र में हलचल बढ़ गई। अधिकतर एग्जिट पोल में बढ़त देखकर एनडीए कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल गए। भरवाड़ा भगवती चौक पर युवक उत्साहित होकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। वहीं, सिंहवाड़ा में हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे लगने शुरू हो गए। दूसरी ओर एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाने के बावजूद महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने हिम्मत नहीं हारी है। चाय-नाश्ते की दुकानों पर सशंकित मन से एग्जिट पोल के पिछले वर्षों के इतिहास की लोग चर्चा कर रहे थे और बता रहे थे कि कई बार एक्जिट पोल पूरी तरह फेल हो चुका है। एक ओर जहां एग्जिट पोल में बढ़त को लेकर एनडीए खेमे में उत्साह चरम पर है, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन खेमा एग्जिट पोल के पिछले इतिहास की चर्चा कर इसे झूठ बताकर अपने खेमे को जीत का ...